Facebook group में poll create कैसे करें
हेलो दोस्तों आज इस Post में Facebook group में Poll Create कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।
Facebook group में आपने Poll तो देखे ही होंगे Poll का Use हम कुछ Select करने के लिए कर सकते हैं। जैसे मेरे पास कुछ Option है और मुझे अपने Group friend से उन में से किसी एक को सिलेक्ट कराना है तो हम उसके लिए Facebook poll का Use कर सकते हैं और अपने Option को अच्छे से और New तरीके से Post कर सकते हैं।
Example –
यदि मुझे अपने अपने Group friends से पूछना है कि कौन सी Website आपको सबसे ज्यादा पसंद है Reehinditrick या gyandhaara तो मैं इसके लिए दो पोल Create कर सकता हूं और जिसको जो भी Website पसंद है Select कर सकते हैं।
Mobile app hide कैसे करें / किसी भी App को Hide कैसे करें
सभी लोग जानते हैं कि Facebook group में Computer से ही पोल बना सकते हैं पर मैं आज इस Post में आपको Mobile से poll create करना बता रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने Android mobile से ही Facebook Group में पोल बना सकते हैं तो चलिए दोस्तों Start करते हैं और Group में Poll create करते हैं।
Facebook Group में Poll Create कैसे करें –
Facebook ग्रुप में पोल Create करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी Steps को ठीक से Follow करें।
1. सबसे पहले आप Play Store में जाएं और यहां से Facebook app डाउनलोड और Install करें।
2. अब आप Facebook app में अपना Facebook अकाउंट Open करें।
Android Mobile में Mobile Number Blacklist में कैसे डालें
3. Facebook app में ID ओपन हो जाने के बाद आप जिस Group में पोल Create करना चाहते हैं उस Group को Open करें।
4. Group open हो जाने के बाद जहां पर हम Post लिखते हैं वहाँ पर आप Write something पर क्लिक करें।
5. अब स्क्रीन में फेसबुक Post editor ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देंगे आप उन ऑप्शन को ऊपर की तरफ स्वाइप करें।
6. अब आप यहाँ पर Poll पर क्लिक करें।
7. Poll पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर Ask a question दिखाई देगा आप यहाँ पर कोई Question लिखे जैसे में यहाँ लिखता हूँ (Kya sahi rahega ?).
8. Question लिखने के बाद आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Option 1 और Option 2 इन दोनों ऑप्शन में आपको अलग अलग उत्तर (ans.) लिखना है में यहाँ पर पहले ऑप्शन में Computer और दूसरे ऑप्शन में laptop लिख रहा हूँ।
9. यदि आप चाहते हैं की आपके Poll में और ऑप्शन रहे आप Add option पर क्लिक करें और एक और ऑप्शन ऐड करें।
10. अब आपने जो New ऑप्शन ऐड किये है उसने भी कुछ लिखें में यहाँ पर उस ऑप्शन में Mobile लिख रहा हूँ।
11 . अब आप यहाँ पर Post पर क्लिक करें. Post पर Click करने के बाद आपकी Post published हो जाएगी।
12. अब आपका क्रिएट किया हुआ Poll group में Successfully ऐड हो गया है।
अब आपने अपने Groups में Poll create कर लिए हैं अब आपके Friends poll में से जो भी पसंद आए Select कर सकते हैं।
इस प्रकार से हम Facebook ग्रुप में पोल Create कर सकते हैं और अपने Option को Poll के रूप में Groups में Post कर सकते हैं।
Custom Redirect क्या है / Blog Post 301 Redirect कैसे करें
दोस्तों यह Trick mobile में सिर्फ Facebook app में Work करती है Facebook lite app में यह Tricks work नहीं करती है और Computer में भी यह Trick work करती है।
Friends आपको यह Post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई Problem आये तो आप Comments करना मैं आपकी Help जरुर करुंगा, Next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये Bye…
English पोस्ट पढ़ने के लिए अभी जाये Tech2Sneha.com पर.