वर्डप्रेस Website बनाने के बाद कौन से Plugin इंस्टॉल करें/Top 10 Useful Plugin
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Website बनाने के बाद अपनी Website में कौन-कौन से Plugin इंस्टॉल करना चाहिए इसके लिए आपको Top 10 Useful Plugin की लिस्ट बता रहा हूं तो बनी रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.
वर्डप्रेस में लगभग सभी काम हम Plugin की मदद से ही करते हैं चाहे हम बात करें SEO की या चाहे बात करें Website सिक्योरिटी की यह सभी काम हम Plugins की मदद से ही करते हैं जो काफी आसान भी होता है.
वर्डप्रेस में सभी काम Plugin की मदद से होने के कारण वर्डप्रेस में हमें हजारों की संख्या में Plugin देखने को मिल जाते हैं ऐसे में अपनी Website के लिए कुछ Plugin सिलेक्ट करना मुश्किल हो जाता है.
वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें
Website बनाने के बाद new users काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि अब हम अपनी Website में इतने सारे Plugin में से कौन से Plugin को इंस्टॉल करें इसीलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में कुछ Plugins के बारे में बता रहा हूं जो आप अपनी Website में इंस्टॉल और उनका यूज भी कर पाएंगे.
Plugin कि इस लिस्ट में मैं आपको total 10 Plugin के बारे में बताऊंगा और साथ में यह भी बताऊंगा कि उस Plugin का हमारी Website में क्या काम है इससे आप अपनी जरूरत के अनुसार Plugin को सिलेक्ट कर पाएंगे.
वर्डप्रेस Website के लिए Top 10 Useful Plugin –
दोस्तों Plugin की इस लिस्ट में आपको सिक्योरिटी के लिए SEO के लिए, ऑप्टिमाइजेशन के लिए cache के लिए इन से रिलेटेड Plugin देखने को मिलेंगे.
No. 1 – All In One WP Security –
यह एक वर्डप्रेस सिक्योरिटी Plugin है इसमें आपको अपनी Website को सिक्योर करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिनका यूज़ करके आप अपनी Website को सिक्योर कर पाएंगे.
No. 2 – Autoptimize –
यह एक ऑप्टिमाइजेशन Plugin है इस Plugin का यूज करके आप अपनी Website की स्पीड को बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपकी Website पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगी.
No. 3 – Easy Table of Contents –
यदि आप अपनी Website की पोस्ट में टेबल ऑफ कांटेक्ट शो कराना चाहते हैं तो आप इस Plugin का यूज कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा टेबल ऑफ कांटेक्ट Plugin हैं.
No. 4 – Genesis eNews Extended –
इस Plugin का यूज करके आप अपनी Website में ईमेल सब्सक्रिप्शन (सब्सक्राइब) बॉक्स ऐड कर सकते हैं.
No. 5 – Rank Math SEO –
आप अपनी Website में SEO के लिए या तो yoast plugin क्या यूज कर सकते हैं या फिर Rank Math SEO क्या यूज कर सकते हैं Rank Math SEO एक बहुत ही अच्छा सियो Plugin है और मैं खुद भी इसे यूज करता हूं और यह पूरी तरह से फ्री है.
No. 6 – TinyMCE Advanced –
इस Plugin की मदद से आप अपने वर्डप्रेस पोस्ट एडिटर को पूरी तरह से चेंज कर सकते हैं और एक मल्टीफंक्शन पोस्ट एडिटर सेट कर सकते हैं.
No. 7 – UpdraftPlus –
वर्डप्रेस Website Backup/Restore करने के लिए यह एक सबसे अच्छा Plugin है इसमें आप अपनी Website का पूरी तरह से बैकअप बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उस बैकअप को फिर से रीस्टोर भी कर सकते हैं.
No. 8 – wp rocket –
यह एक ऑप्टिमाइजेशन और cache Plugin है इस Plugin की मदद से आप अपनी वर्डप्रेस Website की स्पीड को boost कर सकते हैं और लोडिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं, परंतु यह Plugin फ्री नहीं है इस Plugin का यूज करने के लिए आपको यह Plugin खरीदना पड़ेगा.
No. 9 – WP Fastest Cache –
यह एक caching plugin है यदि आप अपनी Website में wp rocket Plugin का यूज नहीं कर रहे हैं तो आप इस Plugin का यूज कर सकते हैं.
No. 10 – Imagify –
यह एक इमेज ऑप्टिमाइजेशन Plugin है इस Plugin का यूज करके आप अपनी Website की सभी इमेजेस को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं.
वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें
दोस्तों इन सभी Plugins को आप अपनी जरूरत के अनुसार अपनी Website में Add कर सकते हैं, वैसे भी मैंने इस लिस्ट में सिर्फ इंपॉर्टेंट plugin के बारे में ही बताया हूं आप चाहे तो इन सभी Plugins को एक साथ अपनी Website में यूज कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…
हमारी पोस्ट को वीडियो के रूप में देखने के लिए हमारे youtube channel में जरूर जाये। gyandhaara youtube channel
Tags :-
Top 10 Useful Plugin, वर्डप्रेस Website बनाने के बाद कौन से Plugin इंस्टॉल करें, Plugin install, best wordpress plugin, most useful wordpress plugin, वर्डप्रेस Website बनाने के बाद कौन से Plugin इंस्टॉल करें, Plugin install, best wordpress plugin, most usefull wordpress plugin, Top 10 Useful Plugin.